Manipur Violence Update: मणिपुर में 11 Kuki उग्रवादी मारने के बाद लगा कर्फ्यू, सब बंद|वनइंडिया हिंदी

2024-11-12 46

Manipur Violence: मणिपुर में एक साल से ज्यादा हो गया लेकिन नफरत की आग अभी भी सुलग रही है। बीते दिन जिरीबाम जिले में बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन (Borobekara Police Station) और उसके बगल में स्थित सीआरपीएफ कैंप (Kuki attack on police station) पर हथियारबंद कुकी उग्रवादियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। उन्होंने बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन से 100 मीटर की दूरी पर स्थित जकुराडोर करोंग बाजार में और उसके आसपास कई दुकानों और घरों को भी आग के हवाले कर दिया। जिसके बाद सीआरपीएफ की जवाबी कार्रवाई में 11 उग्रवादी मारे गए। कुकी संगठन (kuki Organization) ने बंद बुलाया है और इलाके में कर्फ्यू (curfew in manipur) लगाया गया है।

#ManipurViolence #Kukimilitants #Manipur
~PR.85~HT.95~ED.105~GR.121~

Videos similaires